प्रधानमंत्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.’’ यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर आपूर्ति करने वाले वाहन के मालिक से उगाही के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. भारतीय जनसंघ से ही 1980 में भाजपा का उदय हुआ. एकात्म मानववाद और अंत्योदय पर उपाध्याय के विचार ही भाजपा की विचारधारा के केंद्र हैं.

Share Now

\