Dilip Kumar Passes Away: प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना हमारे सांस्कृतिक जगत के लिए नुकसान है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप कुमार जी को सिनेमा जगत के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 7 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना हमारे सांस्कृतिक जगत के लिए नुकसान है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप कुमार जी को सिनेमा जगत के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. वह एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे और इस वजह से सभी पीढ़ियों के दर्शकों के चहेते थे. उनका निधन हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है. उनके परिवार, मित्रों और असंख्य चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’

दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल दहला देने वाली खबर! पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, धोबी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.

Share Now

\