खेल की खबरें | इंग्लैंड में खाली स्टेडियम में खेलने में समस्या नहीं होगी: शाहीन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड में आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान खाली स्टेडियम में खेलने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वे अपने घरेलू मैच यूएई में खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं।

कराची, 17 जून युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड में आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान खाली स्टेडियम में खेलने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वे अपने घरेलू मैच यूएई में खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं।

पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

यह भी पढ़े | त्रिपुरा की अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग अपने घर में मृत मिली.

शाही ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमारे लिए खाली स्टेडियम में खेलना कोई नई बात नहीं है क्योंकि हमें यूएई में नाममात्र के दर्शकों के सामने खेलने की आदत है और पिछली पाकिस्तान सुपर लीग में भी हमने कुछ मैच खाली स्टेडियम में खेले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए माहौल का हम पर असर नहीं पड़ेगा और हमारा लक्ष्य उन लोगों का मनोरंजन करना है जो घर में बैठकर मैच का सीधा प्रसारण देख रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | Gautam Gambhir on Virat Kohli: गौतम गंभीर ने बताया टी-20 फॉर्मेट में आखिर विराट कोहली क्यों हैं रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स से बेहतर.

तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई से खेला जाएगा जबकि अंतिम टेस्ट 24 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेली जाएगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अभी तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया है।

शाहीन ने कहा कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने पिछली दो टेस्ट श्रृंखला में वहां अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि चैंपियन्स ट्रॉफी भी जीतने में सफल रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\