मोहन बागान के कप्तान ने चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध मार्च का किया नेतृत्व, जानें क्या कहा

अपनी चिर प्रतिद्वंद्विता को नजरअंदाज करते हुए मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के हजारों समर्थक भारी बारिश की परवाह किये बिना रविवार को यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार व उसकी हत्या की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Mohun Bagan and East Bengal fans protest (Photo: @BoriaMajumdar_

कोलकाता, 18 अगस्त: अपनी चिर प्रतिद्वंद्विता को नजरअंदाज करते हुए मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के हजारों समर्थक भारी बारिश की परवाह किये बिना रविवार को यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार व उसकी हत्या की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के प्रशंसक हुए एकजुट, देखें वीडियो

इस विरोध प्रदर्शन में भारत के लिए खेलने वाले मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस अपनी पत्नी कस्तूरी छेत्री के साथ शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम महिला डॉक्टर पर बर्बर हमले और उसके साथ बलात्कार में शामिल सभी लोगों के लिए सजा की मांग करते हैं. उस पर अकल्पनीय हमला किया गया और उसे क्रूरता से मार दिया गया. मुझे उम्मीद है कि किसी और महिला को इस तरह के अत्याचार से नहीं गुजरना पड़ेगा.’’

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और तीनों क्लब के आक्रोशित प्रशंसकों से मुलाकात की. चौबे भाजपा के नेता भी हैं. उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘यह बहुत शर्मनाक है. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. फुटबॉल मैच नहीं हो सका... और पुलिस की तैनाती देखिए, ऐसा लग रहा है कि यहां दंगा हो रहा है.’’

बोस ने इस मौके पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ डूरंड कप मैच को रद्द किये जाने के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘अगर मैच हुआ होता तो मुझसे ज्यादा खुशी किसी को नहीं होती. मैं हमेशा अधिक से अधिक डर्बी देखना चाहता हूं. लेकिन ये सरकार का फैसला था और उन्हें लगा कि ये ज़रूरी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा मुद्दा हालांकि आरजी कार के लिए न्याय है और मैं इसके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा.’’

बारिश की परवाह नहीं करते हुए दोनों टीमों के समर्थक शुरुआत में स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए.

दोनों क्लब के समर्थक एक-दूसरे के झंडे थामे हुए थे. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। काफी संख्या में पुलिसकर्मी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. बाद में, मोहम्मडन एससी के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\