पुणे, 16 दिसंबर दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में सोमवार को यहां बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 47-25 के बड़े अंतर से जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का किया।
इस हार के साथ ही बंगाल वॉरियर्स की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद खत्म हो गयी। टीम की 19 मैचों में यह 11वीं हार रही।
दिल्ली की जीत में आशू मलिक (17 अंक) का अहम योगदान रहा। दिल्ली 20 मैचों 11वीं जीत के बाद 71 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो गया है।
बंगाल के लिए विश्वास (आठ) और नितेश (पांच) ही प्रभावित कर सके।
दिल्ली ने मध्यांतर तक 26-9 की बढ़त के साथ मैच का रूख लगभग तय कर दिया था। बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन टीम काफी पीछे रह गयी।
शाम के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को 37-32 से हराकर तालिका में तीसरे स्थान पर आकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। पटना की टीम के नाम 19 मैचों में 68 अंक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)