नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर पीरामल फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 23 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा पांच करोड़ रुपये रहा था।
पीरामल फार्मा ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 2,242 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,911 करोड़ रुपये थी।
वहीं पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन नंदिनी पीरामल ने बताया कि इस वृद्धि गति को बनाए रखने और ‘स्टेराइल फिल-फिनिश’ क्षमताओं की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए कंपनी ने ‘लेक्सिंगटन’ सुविधा में आठ करोड़ डॉलर की विस्तार योजना की घोषणा की है, जिसके वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।