देश की खबरें | पीलीभीत: ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को रौंदा, मौत

पीलीभीत (उप्र), दो जून पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना इलाके में तेज गति से गुजर रहे ट्रक (डंपर) ने बाइक सवार सिपाही और उसके साथी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार देर रात हुआ और जबरदस्त टक्कर के बाद कुचलने से दोनों के शव क्षत-विक्षत स्थिति में सड़क पर बिखर गए।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में सुनगढ़ी कोतवाली में तैनात सिपाही शिवम बालियान (30) और उसके साथ बाइक पर सवार बॉबी चौधरी (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

बॉबी नगर के मोहल्ला बाग गुलशेर खां का निवासी था। दुर्घटना के समय सिपाही ड्यूटी करके अपने मित्र के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास पर लौट रहा था।

हादसे की खबर मिलते ही शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी एवं सुनगढ़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि मौके से फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके ट्रक को जब्त कर लिया है।

पुलिस की सूचना पर मृतक सिपाही और युवक के परिजन देर रात यहां पहुंचे।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, सिपाही शिवम बालियान मूल रूप से सहारनपुर जिले के निवासी थे और उनके पिता हेमंत भी पुलिसकर्मी थे। शिवम को पिता की मौत के बाद नौकरी मिली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)