देश की खबरें | दिल्ली विधानसभा में लग सकते हैं सावरकर और मालवीय के चित्र

नयी दिल्ली, 20 मई दिल्ली विधानसभा की दीर्घाओं में राष्ट्रवादी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर और मदन मोहन मालवीय के चित्र लगाए जाने की संभावना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को एक प्रस्ताव सौंपा जिसमें दयानंद सरस्वती का भी नाम है।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति बुधवार को अपनी बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय लेगी।’’

लक्ष्मी नगर के विधायक वर्मा ने कहा कि यह कदम देश के ‘गौरवशाली अतीत’ को याद करने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उठाया गया है।

वर्मा ने अपने पत्र में कहा, ‘‘यह न केवल राष्ट्र के प्रति हमारी भक्ति और कृतज्ञता को व्यक्त करेगा, बल्कि विधानसभा में जीवंत ऐतिहासिक जागृति भी पैदा करेगा।’’

इस साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी। पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दबदबा खत्म कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)