देश की खबरें | बंगाल में पिकअप बैन ने लड़के को रौंदा, लोगों ने पुलिस की बाइक फूंकी

जलपाईगुड़ी, आठ जुलाई पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सी पर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने बुधवार को 12 साल के लड़के को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना बनारहाट इलाके में लक्ष्मीपाड़ा चाय बगान के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया।

यह भी पढ़े | टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया और यातायात पुलिस की एक बाइक जला दी। उनका आरोप था कि घटना यातायात पुलिस के कर्मी की लापरवाही की वजह से हुई है जो दुर्घटना स्थल के पास मौजूद था।

अधिकारी ने बताया कि लोगों ने व्यस्त राजमार्ग पर प्रदर्शन के कारण फंस गई कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़े | Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य.

उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कुछ घंटों के बाद ही प्रदर्शन खत्म कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)