कोरोना को मात देने वाले उप राष्ट्रपति Venkaiah Naidu ने कहा- शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक दृढ़ता और देशी भोजन ने मुझे कोविड-19 से उबरने में मदद की

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि उम्र और कुछ चिकित्सा समस्याओं के बावजूद कोविड-19 को मात दिया क्योंकि उन्होंने शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक दृढ़ता पर ध्यान दिया और केवल देसी खाना खाया।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Photo Credits: Twitter/@VPSecretariat)

नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने मंगलवार को कहा कि उम्र और कुछ चिकित्सा समस्याओं के बावजूद कोविड-19 को मात दिया क्योंकि उन्होंने शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक दृढ़ता पर ध्यान दिया और केवल देसी खाना खाया. उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. उपराष्ट्रपति (71 वर्ष) को संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था और वह गृह पृथकवास में थे। वहीं, उनकी पत्नी उषा भी संक्रमण मुक्त हो गई हैं.

फेसबुक पोस्ट में नायडू ने बताया कि उपराष्ट्रपति सचिवालय के 13 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए थे और अब सभी ठीक हो चुके हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘ इसी तरह, मुझे यह जानकर खुशी है कि राज्यसभा सचिवालय के 136 कर्मचारी जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे अब ठीक हो चुके हैं। इनमें से 127 कार्यालय आ रहे हैं और बाकी घर से काम कर रहे हैं. यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: SP नेता आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत.

उपराष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘ मेरा पूरा विश्वास है कि मेरी उम्र और मधुमेह जैसी चिकित्सा समस्या के बावजूद, मैं अपनी शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक दृढता, नियमित व्यायाम जैसे टहलना और योग और इसके साथ ही केवल देसी खाने की वजह से कोविड-19 से उबर पाया.’’उन्होंने कहा कि वह हमेशा पारंपरिक भोजन लेना पसंद करते हैं और पृथकवास के दौरान भी उन्होंने इसे जारी रखा.

नायडू ने कहा, ‘‘ मैं अपने अनुभवों और दृढ विश्वास के आधार पर, सभी लोगो से रोजाना शारीरिक व्यायाम- टहलना, जॉगिंग या योग- करने का आह्वान करता हूं। इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि प्रोटीन से भरपूर भोजन करें और जंक फूट से बचें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\