जरुरी जानकारी | फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरी, नया मंच शेयर.मार्केट पेश किया

बेंगलुरु, 30 अगस्त डेकाकॉर्न वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है। फोनपे ने इसके लिए एक बाजार मंच शुरू किया है। डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है।

उज्ज्वल जैन इस नए मंच - शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे।

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट मिला है।’’

वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत की है। कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी। इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी।

ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया।

अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)