देश की खबरें | ओडिशा के संस्थान में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक संस्थान में बहुप्रतीक्षित स्वदेशी कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ का मानव शरीर पर परीक्षण (ह्यूमन ट्रायल) का तीसरा चरण शुरू हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, 20 नवम्बर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक संस्थान में बहुप्रतीक्षित स्वदेशी कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ का मानव शरीर पर परीक्षण (ह्यूमन ट्रायल) का तीसरा चरण शुरू हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोवैक्सीन मानव परीक्षण में प्रधान टीका परीक्षक ई वेंकट राव ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं एसयूएम अस्पताल की निवारक और चिकित्सीय क्लीनिकल ट्रायल इकाई (पीटीसीटीयू) में बृहस्पतिवार को दो लोगों को टीका लगाया गया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने टीके के परीक्षण के लिए ओडिशा में इस संस्थान को चुना हुआ है।
भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी टीके को तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की मंजूरी मिल गई है। देशभर में 21 चयनित चिकित्सा संस्थानों में इसका परीक्षण किया जा रहा है।
राव ने कहा कि टीकों के पहले चरण का परीक्षण इसकी सुरक्षा को जांचने के उद्देश्य से किया गया था, जबकि चरण दो का उद्देश्य इसकी प्रतिरक्षा क्षमता का परीक्षण करना था।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का परीक्षण टीके की प्रभावशीलता की जांच करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)