ओडिशा में मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी

उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ ने यहां पेट्रोल पंपों के इस निर्णय की घोषणा की।

भुवनेश्वर, 10 अप्रैल ओडिशा में घरों से बाहर जाने पर लोगों के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य बनाने संबंधी सरकार के आदेश को कड़ाई से लागू करने के लिए पूरे राज्य में पेट्रोल पंपों ने शुक्रवार से यह नियम शुरू कर दिया कि ‘मास्क नहीं तो, पेट्रोल/डीजल/सीएनजी भी नहीं’।

उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ ने यहां पेट्रोल पंपों के इस निर्णय की घोषणा की।

राज्य में करीब 1600 पेट्रोल पंप हैं।

लाथ ने कहा, ‘‘ यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया कि लोग सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।’’

भुवनेश्वर एवं राज्य के अन्य हिस्सों से खबर है कि किराना और सब्जी दुकान भी मास्क नहीं पहनने पर राशन, मसाले, सब्जियां बेचने से इनकार कर रहे हैं।

लाथ ने कहा कि इन पेट्रोल पंपों पर हजारों कर्मचारी ड्यूटी की खातिर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं तथा संक्रमण के खतरे से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा करने (मास्क पहनने) से कर्मचारी एवं ग्राहक दोनों, ही इस उच्च संक्रामक रोग से सुरक्षित रहेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\