देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में आग में जलकर खाक हुई कीटनाशक फैक्ट्री
Corona

उधमपुर (जम्मू कश्मीर), 28 मई जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला के औद्योगिक क्षेत्र में कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग बटाल-बलियान औद्योगिक क्षेत्र में धानुका रसायन फैक्ट्री में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि के करीब लगी। सूचना मिलने पर सेना और वायु सेना के साथ दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

आग में समूची कीटनाशक फैक्ट्री जलकर खाक हो गयी। यह फैक्ट्री केंद्र शासित प्रदेश की सबसे बड़ी फैक्ट्रियों में से एक थी।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आग आस पास के गांव की दिशा में फैलने लगी, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से आग को और फैलने से रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम सुबह पांच बजे तक चला।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)