ठाणे (महाराष्ट्र), 21 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हत्या के एक मामले में चार साल से फरार 24 वर्षीय एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिरा-भाईंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस की अपराध इकाई की एक टीम ने शादी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें आरोपी सचिन सुनील उपाध्याय को जौनपुर में शामिल होना था.
शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुरहाडे ने बताया कि आरोपी नवंबर 2018 में एक ड्राइवर राजबहादुर रामलाल पटेल (37) की कथित तौर पर हत्या करने के बाद से फरार था. यह भी पढ़ें : दिल्ली में भूमि की कमी, केंद्र पड़ोसी राज्यों में प्रतिपूरक वनीकरण की अनुमति दे: डीडीए
वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि मजदूरी करने वाले उपाध्याय ने पटेल से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे और जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने उस पर लकड़ी के डंडे से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान पटेल की मौत हो गई. कुरहाडे ने कहा कि आरोपी घटना के बाद भाग गया और तब से छिपा हुआ था. मामले में जांच की जा रही है.