देश की खबरें | लूट की फर्जी सूचना पुलिस को देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

बुलंदशहर (उप्र), 24 जनवरी उत्तर प्रदेश में ढाई लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना देने वाले एक व्यक्ति को बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान आरिफ के रूप में की गई है जो हापुड़ जिले के रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शनिवार को पुलिस को फोन कर बताया कि उसके घर से 2.55 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ।

आरिफ से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ऐसी कोई वारदात हुई ही नहीं।

पुलिस ने दावा किया आरिफ ने उन्हें बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने कुछ संपत्ति बेची थी जिससे प्राप्त ढाई लाख रुपये नकद उसके पास रखे गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि आरिफ की नजर अपने रिश्तेदार के पैसे पर थी और इसके लिए उसने साजिश रच कर पुलिस को लूट की फर्जी घटना की सूचना दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी की मोटरसाइकिल के बक्से से ढाई लाख रुपये बरामद हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)