त्योहारों के मौसम में जनता महंगाई से परेशान, 2024 में बदलाव के लिए तैयार: कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है तथा अगले साल बदलाव के लिए तैयार है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता में आने पर 'इंडिया' गठबंधन की सरकार महंगाई बढ़ाने और 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र' को फ़ायदा पहुंचाने वाली नीतियों को तुरंत बदलेगी और आम लोगों को राहत देगी.

Congress Photo Credits PTI

नयी दिल्ली, 1 नवंबर : कांग्रेस ने बुधवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है तथा अगले साल बदलाव के लिए तैयार है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता में आने पर 'इंडिया' गठबंधन की सरकार महंगाई बढ़ाने और 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र' को फ़ायदा पहुंचाने वाली नीतियों को तुरंत बदलेगी और आम लोगों को राहत देगी.

रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "खुशियां लेकर आने वाले त्योहार भी मोदी सरकार में लोगों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. क्योंकि हर ज़रूरी चीज़ की क़ीमतें आसमान छू रही हैं." उन्होंने कहा, "प्याज़ के दाम 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ कर शतक के क़रीब पहुंच गए हैं. अरहर दाल की क़ीमत साल भर में 40 प्रतिशत बढ़कर 152 रुपये पहुंच गई है. लेकिन अब यह आख़िरी दिवाली है, जब लोगों को' इस तरह महंगाई से परेशान होना पड़ रहा है. " यह भी पढ़ें : Karwa Chauth Special Dance: करवा चौथ पर महिलाओं ने गली में आज चांद निकला गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

रमेश ने दावा किया, "जनता इस सरकार से ऊब चुकी है और 2024 में बदलाव के लिए तैयार है. ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार महंगाई बढ़ाने और प्रधानमंत्री के मित्र को फ़ायदा पहुंचाने वाली नीतियों को तुरंत बदलेगी और आम लोगों को राहत देगी."

Share Now

\