तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के प्रति महात्मा गांधी की दृढ़ प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए मंगलावार को लोगों से अपील की कि वे धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताने बाने को ‘‘धार्मिक कट्टरता के चंगुल से’’ बचाए. विजयन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि शांति और सद्भाव का उनका संदेश आज पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ‘‘सांप्रदायिक ताकतें इन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. आइए, विभाजन के खिलाफ गांधी की चेतावनी पर ध्यान दें और समावेशिता एवं समानता के लिए एकजुट हों.’’ यह भी पढ़ें : Who Killed Gandhi? आजाद भारत में फांसी चढ़ने वाले पहले आरोपी थे नाथूराम गोडसे और आप्टे! जानें गांधीजी की हत्या की व्यथा!
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, हम महात्मा गांधी की जान लेने वाली धार्मिक कट्टरता के चंगुल से अपने धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताने-बाने को बचाने की प्रतिज्ञा लें.’’