ताजा खबरें | पुराना सिलसिला तोड़कर भाजपा को लगातार दूसरी बार सत्ता में लाएगी उत्तर प्रदेश की जनता : मोदी

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली में प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे घोर परिवारवादियों की नींद उड़ गई है और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वह भाजपा को लगातार दूसरी बार विजयी बनाएगी।

प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली में प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे घोर परिवारवादियों की नींद उड़ गई है और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वह भाजपा को लगातार दूसरी बार विजयी बनाएगी।

उन्होंने कहा "लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में तो एक बार सरकार बनती है, दूसरी बार बदल जाती है और कुछ लोग तो इसलिए सपने देखते रहते हैं कि वैसे भी बदलना ही है। अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है। उत्तर प्रदेश ने तो 2014 में हमें समर्थन दिया, 2017 में दिया और फिर 2019 में दिया। वह पुरानी वाली थ्योरी उत्तर प्रदेश ने खत्म पहले से ही कर दी है और इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी। यह मैं आपके उत्साह में देख रहा हूं।"

मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को जोरदार समर्थन मिला है जनता के उत्साह में आने वाले पांच चरणों के नतीजों की भी एक झलक दिखाई दे रही है। हर चरण के साथ भाजपा के प्रति जनता का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है।"

उन्होंने कहा "सारे वाद, सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ। उप्र के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही विजय की होली मना लेंगे।"

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान हर व्यक्ति की जान बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चला रही थी तब घोर परिवारवादी लोग कह रहे थे कि हमारा देश गरीब है और सरकार टीकाकरण के पीछे इतना खर्च क्यों कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह लोग ऐसे परिवारवाद में फंसे हैं कि इन्हें योगी और मोदी के साथ-साथ टीके से भी समस्या है और कभी कभी तो ऐसा लगता है कि टीके से दो लोग डरते हैं। एक तो कोरोना वायरस और दूसरा टीका विरोधी लोग।

उन्होंने सरकार की मुफ्त राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा, "भारत इतना बड़ा काम कर रहा है तब भी परिवारवादी लोग मुफ्त राशन देने की इस योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन लोगों से सतर्क रहें । मैं आपको जगाने आया हूं । यह लोग ऐसी ऐसी बातें और हवाबाजी करेंगे, आप को गुमराह करने के लिए खेल करेंगे । यह न तो गरीब का भला चाहते हैं और न ही देश का विकास।"

मोदी ने कहा "मैं गरीबों के लिए दिन-रात काम करता हूं लेकिन यह परिवारवाले लोग इस काम को छोटा बताते हैं, मगर मेरे लिए न तो गरीब छोटा होता है और ना उनके लिए किया गया काम।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\