नड्डा ने आज हापुड़ और मुरादाबाद में उत्तार प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी मौलाना को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर मेहमान नवाजी की थी, यह था सपा का तुष्टीकरण।
उन्होंने दंगों में अखिलेश पर पक्षपात का रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार के दौरान लोगों को कैराना से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज न तो दंगे हैं और न ही माफिया, यही अंतर है। उन्होंने अपील की कि जब आप वोट देने जाएं तो इन बातों को जरूर ध्यायन में रखें।
उन्होंने सवाल उठाया कि सपा को जेल में रहने वालों को टिकट क्योंद देना पड़ रहा है, ये जेल वाले सपा को आखिर इतने प्यारे क्योंा हो गये हैं और आगे कहा कि 'इन लोगों ने मिलकर उप्र की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यामंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यों की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार है जिसने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और उप्र को भ्रष्टाचार मुक्त, दंगा मुक्त और पारदर्शी सरकार के रूप में स्थापित किया है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि असल गांधी तो चले गये लेकिन उसके बाद जितने भी गांधी आए उन्होंने सिर्फ राजनीति की, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा और इनके राज में दोनों हाथों से लूट मची रहती थी।
सपा प्रमुख पर परोक्ष निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज कुछ लोग मुफ्त बिजली देने का वादा करते हैं लेकिन पहले अपनी सरकार में बिजली तो दिया होता तो मुफ्त बिजली देने की बात करते। जो बिजली ही नहीं दे सकते वो भला मुफ्त बिजली क्या देंगे।
आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)