देश की खबरें | मुंबई के लोगों ने की गंध की शिकायत, बीएमसी ने कहा-कोई गैस रिसाव नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि चेम्बूर, घाटकोपर और आसपास के इलाकों से कई निवासियों द्वारा गैस रिसाव की शिकायतें किए जाने के बाद आपदा प्रबंधन इकाई और अग्निशमन विभाग के कर्मी व्यस्त रहे।

जियो

मुंबई, सात जून बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि चेम्बूर, घाटकोपर और आसपास के इलाकों से कई निवासियों द्वारा गैस रिसाव की शिकायतें किए जाने के बाद आपदा प्रबंधन इकाई और अग्निशमन विभाग के कर्मी व्यस्त रहे।

बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि चेम्बूर, घाटकोपर, पोवई और विक्रोली इलाके के कई निवासियों ने शनिवार देर रात गैस लीक होने का शक जताया।

यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 13 नए मामले पाए गए : 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस संबंध में अग्निशमन विभाग ने रविवार को कहा कि चेम्बूर, घाटकोपर, पवई, कांजुरमार्ग, विक्रोली और अंधेरी सहित उन इलाकों में कोई गैस रिसाव नहीं मिला] जहां से गैस रिसाव की शिकायतें मिली थीं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के यह कहे जाने के बाद कि गोवंडी स्थित यूएस विटामिन्स कंपनी के इसका स्रोत होने की आशंका है, समूचे इलाके की छानबीन की गई, लेकिन कोई गैस रिसाव नहीं मिला।

यह भी पढ़े | खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार.

अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स को सूचना दे दी है क्योंकि इन कंपनियों की इन इलाकों में मौजूदगी है।

बीएमसी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘हालात नियंत्रण में हैं। सभी आवश्यक संसाधनों को भेजा गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि गंध कहां से आ रही है। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली से लैस दमकल की 17 गाड़ियों को तैनात किया गया है, और अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।’’

महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘हालात नियंत्रण में हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि घबराएं नहीं। आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\