देश की खबरें | दिल्ली में तेज़ हवाएं चलने से लोगों को मिली उमस से राहत

नयी दिल्ली, 23 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था जबकि न्यूनतम पारा 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक था।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को पूरे शहर में तेज़ हवाएं चलीं और बीच बीच में वायु की रफ्तार 32 किलोमीटर तक पहुंची।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “ बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।”

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना भी जताई थी लेकिन किसी भी मौसम केंद्र में वर्षा दर्ज नहीं की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)