देश की खबरें | बारिश होने से दिल्ली में लोगों को उमस से मिली राहत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली ।

इस दौरान, पूर्वी, दक्षिणी और मध्य जिलों के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिये जोरदार बारिश हुई ।

यह भी पढ़े | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था ।

मौसम विभाग ने परामर्श में कहा था कि बारिश के कारण निचले इलाकों, सड़कों पर जलजमाव हो सकता है और इससे यातायात पर असर पडेगा। बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ने का अंदेशा व्यक्त किया गया था।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सचिन पायलट ने दी बधाई, कहा- आशा करता हूं आप कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करेंगे.

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम से बृहस्पतिवार तक मानसून का प्रवाह दिल्ली-एनसीआर के पास बना रहेगा ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम की हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरपूर्वी राजस्थान में पहुंचेंगी।’’

उन्होंने कहा कि हवा की इस प्रणाली के कारण इन स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\