देश की खबरें | बारिश होने से दिल्ली में लोगों को उमस से मिली राहत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली ।
नयी दिल्ली, 29 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली ।
इस दौरान, पूर्वी, दक्षिणी और मध्य जिलों के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिये जोरदार बारिश हुई ।
मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था ।
मौसम विभाग ने परामर्श में कहा था कि बारिश के कारण निचले इलाकों, सड़कों पर जलजमाव हो सकता है और इससे यातायात पर असर पडेगा। बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ने का अंदेशा व्यक्त किया गया था।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम से बृहस्पतिवार तक मानसून का प्रवाह दिल्ली-एनसीआर के पास बना रहेगा ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम की हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरपूर्वी राजस्थान में पहुंचेंगी।’’
उन्होंने कहा कि हवा की इस प्रणाली के कारण इन स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)