चेन्नई, 21 अगस्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए खासकर विदेश यात्राओं के दौरान कई लोग पूछते हैं कि क्या वह व उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन भाई हैं।
खेल में गहरी रुचि रखने वाले स्टालिन ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन, पुलिस और एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित 'हैप्पी स्ट्रीट्स' पहल में भाग लिया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने इलियट के समुद्र तट के भ्रमण के दौरान बास्केटबॉल और बैटमिंटन खेला।
स्टालिन ने कहा कि वह लगभग 70 वर्ष के हैं और लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वह और उनके बेटे (मौजूदा विधायक) उदयनिधि स्टालिन भाई हैं।
उन्होंने कहा, ''मैं घमंड नहीं कर रहा हूं। लोग कई मौकों पर मुझसे इस तरह के सवाल करते हैं, खासकर जब मैं विदेश यात्रा पर होता हूं। मैं अपने कामकाज को ध्यान में रखते हुए, जब भी समय मिलता है, अपने शरीर की देखभाल करता हूं।''
उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि वह एक घंटे तक व्यायाम करते हैं और योग भी करते हैं।
स्टालिन ने कहा, ''शाम में, मैं 5 किलोमीटर टहलता हूं। मेरा जो काम है, उसके कारण मैं हर दिन ये शारीरिक गतिविधियां नहीं करता, लेकिन जब भी मुझे समय मिलता है, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं इन्हें करूं।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)