विदेश की खबरें | पेलोसी ने जारी किया नया ‘ओबामाकेयर’ विधेयक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पेलोसी ने योजना पर मतविभाजन की घोषणा की है। वहीं ट्रम्प प्रशासन के ‘एफोर्डेबल केयर एक्ट’ को असंवैधानिक ठहराने के लिए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में दस्तावेज दाखिल करने की संभावना है।
पेलोसी ने योजना पर मतविभाजन की घोषणा की है। वहीं ट्रम्प प्रशासन के ‘एफोर्डेबल केयर एक्ट’ को असंवैधानिक ठहराने के लिए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में दस्तावेज दाखिल करने की संभावना है।
पेलोसी अपने विधेयक को सोमवार को सदन में पेश करना चाहती हैं।
यह भी पढ़े | Coronavirus Vaccine: दक्षिण अफ्रीका ने COVID-19 टीके का पहला परीक्षण किया शुरू.
उन्होंने कहा कि लगभग दो करोड़ लोगों को कवरेज प्रदान करने वाले स्वास्थ्य बीमा विस्तार को पलटने की कोशिश करना “किसी भी समय गलत था।
उन्होंने कहा, ‘‘ अब, तो यह मूर्खता से भी परे है।’’
यह भी पढ़े | भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों, गुरुद्वारों ने COVID-19 प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान चलाया.
कोविड-19 के मामले टेक्सास, फ्लोरिडा और कैलिफ़ोर्निया जैसे प्रमुख राज्यों में बढ़ रहे हैं और लाखों कर्मचारी जो वायरस को रोकने के लिए आर्थिक शटडाउन में कवरेज खो चुके हैं, वे ऐसे में स्वास्थ्य कानून पर भरोसा कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा कि पैलॉसी महज राजनीति कर रही हैं।
प्रवक्ता जूड डेरे ने एक बयान में कहा, ‘‘ पक्षपातपूर्ण खेल करने की बजाय, डेमोक्रेट को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर राष्ट्रपति के साथ काम करना जारी रखना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा देश इस महामारी से पहले से कई अधिक ताकतवर बन कर उबरे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)