जरुरी जानकारी | मूंगफली में गिरावट, अन्य तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 23 जुलाई कमजोर हाजिर दाम और मूंगफली की गरमी की फसल के नमीयुक्त होने की वजह से कम दाम पर बिकवाली के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई। इसके अलावा मांग बढ़ने से बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विगत दो तीन दिन में सरसों में लगभग 250 रुपये की कटौती करने के बाद आज बड़ी मिलों ने सरसों के दाम में 100 रुपये क्विंटल की वृद्धि की है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए।

उन्होंने कहा कि सभी खाद्य तेलों में सस्ता होने के कारण सोयाबीन तेल की मांग है जिसके कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम भी मजबूत बंद हुए। हालांकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से इसका हाजिर दाम अब भी 12-14 प्रतिशत नीचे ही है।

सूत्रों ने कहा कि नमकीन निर्माता कंपनियों की छिटपुट मांग निकलने से बिनौला तेल में भी सुधार आया।

उन्होंने कहा कि केवल मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई क्योंकि इसके हाजिर दाम पहले से ही एमएसपी से काफी नीचे चल रहे हैं। इसके अलावा मूंगफली की गरमी की फसल नमी से युक्त है और किसान इसे कम दाम पर बेच रहे हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,300-7,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 5,825-6,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,270-2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,680-2,780 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,680-2,815 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,120 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,200-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)