लाहौर, 24 सितंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दो सदस्यीय स्वतंत्र समिति बनाने पर सहमति जताई है जो पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Pakistan National Cricket Team) के खिलाड़ियों, प्रबंधन और बोर्ड के बीच संपर्क के रूप में कार्य करेगी. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को ‘क्रिकेट कनेक्ट’ सम्मेलन के बाद खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर विचार करने के लिए जल्द ही स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा. इस सम्मेलन में बोर्ड का शीर्ष नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी शामिल हुए. यह भी पढ़ें: विराट कोहली को प्यूमा कैट की तस्वीर बनाने में आई मुश्किल, फैंस मज्नू भाई से कर दी तुलना, देखें मजेदार रिएक्शन
सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों विशेषकर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट विभागों के साथ संवाद में समस्याओं को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. पाकिस्तान उन चुनिंदा टेस्ट खेलने वाले देशों में से है जहां बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कोई खिलाड़ी संघ नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते समय उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर सुरक्षा की आवश्यकता है और कप्तानी सहित कई मुद्दों पर चयनकर्ताओं एवं बोर्ड की तरफ से स्पष्टता होनी चाहिए.
सूत्र ने कहा, ‘‘ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय टीम की कप्तानी में कोई तत्काल बदलाव नहीं किया जाएगा और उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)