कराची, 16 जनवरी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने के आखिर में एक टी10 लीग के आयोजन के लिये खेल मंत्रालय से अनुमति मांगी है. दूसरी लीगों में खेल रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मसला हो सकती है. वहीं पूर्व खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं हैं. यह भी पढ़ें: AUS vs WI 1st Test Playing 11 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन की वापसी, वेस्टइंडीज ने तीन पदार्पणकर्ताओं की घोषणा की
एक सूत्र ने बताया ,‘‘ बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति 24 से 28 जनवरी तक टी10 लीग कराना चाहती है . वह यह भी चाहती है कि सारे अनुबंधित खिलाड़ी इसमें भाग लें. मसला यह है कि कुछ खिलाड़ी यूएई में अमीरात इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने वाले हैं और कुछ बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलेंगे .’’
कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस तरह की लीग के आयोजन पर सवाल किये हैं चूंकि 18 फरवरी से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग होने ही वाली है. पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा ,‘‘ टी10 लीग की क्या जरूरत है. वैसे ही टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब करके रखा है.’’
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा ,‘‘ पहले ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसे में टी10 को बढावा देने से दिक्कतें और बढ जायेगी.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)