PCB On Imran Khan: स्वतंत्रता दिवस के वीडियो में पीसीबी ने की इमरान खान की अनदेखी, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को स्वतंत्रता दिवस पर देश के महान क्रिकेटरों और उनकी उपलब्धियों पर बने वीडियो में शामिल नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था.
लाहौर, 15 अगस्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को स्वतंत्रता दिवस पर देश के महान क्रिकेटरों और उनकी उपलब्धियों पर बने वीडियो में शामिल नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था. इमरान की अनदेखी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है. पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक इमरान पांच अगस्त से पंजाब प्रांत की एटोक जेल में बंद हैं । उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा हुई है. यह भी पढ़ें: 10 जनवरी से गकेबरहा में शुरू होगा एसए20 सीज़न 2, 10 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, यहां देखें फूल शेड्यूल
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें अगले पांच साल के लिये राजनीति से अयोग्य करार दिया है.
पीटीआई ने शिकायत की है कि इमरान को जेल में बदतर हालात में रखा गया है. पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट 20 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें इमरान कहीं नजर नहीं आ रहे । वह 1992 में वनडे विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. पाकिस्तान में इमरान की इतनी लोकप्रियता है कि पीसीबी के इस कदम पर पाकिस्तान में ‘शेम आन पीसीबी’ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा.
एक प्रशंसक जिबरान ने लिखा ,‘‘ पीसीबी के मौजूदा प्रशासकों का जन्म भी नहीं हुआ था जब इमरान देश का नाम रोशन कर रहे थे. जो पीसीबी ने किया, वह शर्मनाक है. लीजैंड इमरान खान दिलों पर राज करता है और इस हरकत के लिये तुम्हे हमेशा लानत ही मिलेगी.’’
एक अन्य प्रशंसक खालिद ने लिखा ,‘‘ उन्हें पाकिहस्तान के क्रिकेट इतिहास में नहीं दिखाया गया लेकिन जब पाकिस्तान का इतिहास लिखा जायेगा तो उनका नाम सुनहरे अक्षरों में होगा. उन्हें एक नायक की तरह याद किया जायेगा जिसने लाखों को प्रेरित किया.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)