Pakistan Cricket Board Chairman on Bangladesh: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की करारी हार के बाद सोमवार को समस्याओं को ठीक करने की बात करते हुए कहा कि बदलाव होने वाले हैं. शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और फवद आलम जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने रविवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट से मिली हार के लिए राष्ट्रीय टीम की आलोचना की. नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट में समस्याओं को ठीक करूंगा. और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव होने वाले हैं.’’ यह भी पढ़ें: ICC Broadcast Deal: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनते ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क बजाएगी खतरे की घंटी? आईसीसी से मांगी प्रसारण डील पर छूट
हफीज ने नकवी की विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की टिप्पणी याद दिलाते हुए कटाक्ष किया. पाकिस्तानी टीम जब विश्व टी20 कप से बाहर हो गई थी तब भारत से हार के बाद नकवी ने कहा था, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि छोटा बदलाव ही काफी होगा. लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एक बड़े बदलाव की जरूरत है. देश के क्रिकेट में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे. ’’ हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वही सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरे. नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में चीजें बदलेंगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)