Asian Cricket Council's New Chairman: PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ACC के अगले अध्यक्ष बनने को तैयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निवर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ‘रोटेशन’ नीति के अंतर्गत इस साल के अंत में इसके अगले अध्यक्ष बनने को तैयार हैं.
Asian Cricket Council's New Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निवर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ‘रोटेशन’ नीति के अंतर्गत इस साल के अंत में इसके अगले अध्यक्ष बनने को तैयार हैं. हाल में एसीसी की बैठक में अध्यक्ष पद के मामले पर चर्चा की गई थी जिसमें नकवी अगले प्रमुख बनने की दौड़ में हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब एसीसी इस साल के अंत में बैठक करेगी तो यह पुष्टि करेगी कि नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे. ’’ यह भी पढ़ें: Hockey At Paris Olympic 2024 Live Streaming: आज हॉकी में भारत का सामना आयरलैंड से होगा, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष हैं और उन्हें इस साल जनवरी में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एक साल का विस्तार मिला था. सूत्र ने कहा, ‘‘जब जय शाह पद से हटेंगे तो पीसीबी प्रमुख कार्यभार संभालेंगे. ’’ एसीसी ने हाल में एशिया कप 2025 के मेजबानी अधिकार भारत को दिये थे जिसमें यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जायेगा जबकि 2027 चरण वनडे प्रारूप में बांग्लादेश में खेला जायेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)