नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार को आठ प्रतिशत से अधिक उछल गया।
एनपीसीआई की तरफ से पेटीएम को सभी प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों और परिपत्रों के पालन के अधीन नए यूपीआई उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की मंजूरी मिलने से इसके शेयरों में तेजी देखी गई।
बीएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 8.40 प्रतिशत उछलकर 745 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12.21 प्रतिशत बढ़कर 771.25 रुपये पर पहुंच गया था।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.53 प्रतिशत बढ़कर 738.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
इस तरह कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,680.36 करोड़ रुपये बढ़कर 47,436.58 करोड़ रुपये हो गया।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की मंजूरी मिलना पेटीएम के लिए राहत की बात है। इस साल की शुरुआत में सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंध लगाए जाने से पेटीएम को तगड़ा झटका लगा था।
पेटीएम ने मंगलवार शाम को बीएसई को सूचित किया कि उसे नए यूपीआई उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिए एनपीसीआई से मंजूरी मिल गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)