जरुरी जानकारी | पेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे दिन 10 प्रतिशत की गिरावट

नयी दिल्ली, 14 फरवरी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार को कुछ रिपोर्ट आने के बाद 10 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनुषंगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ फेमा के कथित उल्लंघन के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।

लगातार दूसरे दिन एनएसई पर पेटीएम का शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 342.15 रुपये पर बंद हुआ।

संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयर बीएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 342.35 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुए। बीएसई और एनएसई, दोनों पर कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है।

इसमें कहा गया है कि ईडी और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से भी आंकड़े मांगे हैं।

इससे पहले पीपीबीएल के खिलाफ केंद्रीय बैंक की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद मंगलवार को वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। आरबीआई ने कहा था कि फैसला अच्छी तरह से सोच-समझकर किए गए हैं।

पीपीबीएल के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा करते हुए आरबीआई ने कहा था कि यह निर्देश लगातार नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)