जरुरी जानकारी | पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा, बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, 24 नवंबर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार को 17 प्रतिशत और चढ़ गया। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा था।

वहीं सूचीबद्धता के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों में पेटीएम का शेयर टूटा था।

बीएसई में कंपनी का शेयर 17.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,753.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 19.73 फीसदी उछलकर 1,790 रुपये पर पहुंचा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का 17.28 प्रतिशत के लाभ से 1,753 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ ही बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है। कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,13,652.10 करोड़ रुपये था।

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई थी और यह 2,150 रुपये के निर्गम मूल्य से 27 प्रतिशत नीचे आ गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)