मदुरै (तमिलनाडु), 22 जून आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने रविवार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हिंदू धर्म को निशाना बनाने वाले 'फर्जी धर्मनिरपेक्षतावादियों' की आलोचना की और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की।
यहां भगवान मुरुगन के श्रद्धालुओं के विशाल सम्मेलन "मुरुगा भक्तर्गल मानाडु" को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि वह "धर्मान्ध हिंदू नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्ध हिंदू हैं।"
सम्मेलन का आयोजन हिंदू मुन्नानी (हिंदू फ्रंट) द्वारा किया गया था और इसमें के. अन्नामलाई सहित विभिन्न हिंदू संगठनों, धर्मगुरुओं और अन्नाद्रमुक तथा भाजपा के नेताओं ने भाग लिया।
अपने संबोधन में कल्याण ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता शब्द बहुत से लोगों के लिए "सुविधाजनक शब्द" है।
उन्होंने कहा, "विशेष रूप से नास्तिकों के लिए, जो ईश्वर में विश्वास नहीं करते हैं...भारत में वे हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं करते। धर्मनिरपेक्षता का मतलब किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन उनके लिए धर्मनिरपेक्षता का मतलब हिंदू धर्म को छोड़कर किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं है।"
इसके अलावा जन सेना पार्टी के संस्थापक ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं को निशाना बनाना आम बात हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY