देश की खबरें | पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्षी दलों के भ्रामक अभियान का मुकाबला करने को कहा

भुवनेश्वर, 15 दिसंबर बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा चलाए जा रहे भ्रामक अभियान का दृढ़ता से मुकाबला करने का आह्वान किया।

पटनायक ने कहा कि विपक्षी दलों के पास राज्य सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने यहां क्षेत्रीय पार्टी मुख्यालय 'शंख भवन' में बीजद की 80 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह बात कही।

पटनायक ने कहा, “ओडिशा का परिवर्तन विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा झटका है और उनके पास राज्य सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए वे (विपक्षी दल) झूठ का सहारा लेते हैं और बीजद सरकार के खिलाफ गलत सूचना अभियान चलाते हैं। हमें जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से उनका मुकाबला करना होगा।”

पटनायक ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी दलों के “गलत सूचना” अभियान का मुकाबला करने के लिए भी कहा।

इसके अलावा, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे ओडिशा में प्रत्येक घर तक विकास का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के लोग जानते हैं कि हजार बार झूठ बोलने से सच नहीं बनता।

पटनायक ने कहा, “सच्चाई की जीत होगी, विकास की जीत होगी और हम एक नया ओडिशा और एक सशक्त ओडिशा बनाएंगे।”

राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को एक साल के लिए टालने समेत कुल 27 प्रस्ताव पारित किये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)