देश की खबरें | पटना जिला प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों को कोविड 19 वार्ड खोलने की अनुमति दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 20 जुलाई पटना जिला प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों को कोविड-19 वार्ड खोलने की अनुमति दे दी है।

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने रविवार की रात्रि में दो निजी अस्पतालों रुबन अस्पताल और पारस अस्पताल में 25-25 बिस्तरों का कोरोना वार्ड खोलने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस MLA गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा सचिन पायलट ने बीजेपी में ज्वाइन करने लिए की थी रुपयों की पेशकश.

जिला प्रशासन को कई अन्य अस्पतालों का भी आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसकी समीक्षा और जांच कर अनुमति प्रदान की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों में एक—दो दिनों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े | बीजेपी ने सांसद सीआर पाटिल को गुजरात का नया अध्यक्ष बनाया: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3657 मामले अकेले पटना में अब तक प्रकाश में आ चुके हैं तथा इस रोग से 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

पटना शहर में मात्र दो नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा एम्स कोविड समर्पित सरकारी अस्पताल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)