देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में यात्री बस पलटी, चालक और परिचालक की मौत

धमतरी, 15 मार्च छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस के पलटने से बस चालक और परिचालक की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के निकट रविवार की रात यात्री बस पलटने से बस चालक शेख इमामुद्दीन (46) और परिचालक आशिफ कुरैशी (33) की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एक निजी यात्री बस रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। अधिकारी ने बताया कि बस जब संबलपुर गांव के करीब थी तब वह अनियंत्रित होकर पलट गयी । उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक और परिचालक की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में जानकारी मिली है कि टायर के अचानक फटने के कारण यह दुर्घटना हुयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)