नयी दिल्ली, छह अप्रैल भाजपा नेताओं ने मंगलवार को पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 1984 में दो सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीट पर जीत के भाजपा के सफर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि केंद्र के साथ 12 राज्यों में आज पार्टी की सरकारें हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को मैं नमन करता हूं। राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है।’’
नड्डा ने इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 18 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बेहतर प्रबंधन के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि भारत ने इस कालखंड में 150 से अधिक देशों को दवाइयां पहुंचाई और 72 देशों को कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराया।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसके सदस्यों के लिए पार्टी ही परिवार है। हमें नये भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)