Close
Search

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा गिरा, चार लोग घायल, कई फंसे

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से चार लोग घायल हो गए और कई अन्य फंस गए हैं.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा गिरा, चार लोग घायल, कई फंसे
जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: IANS)

बनिहाल/जम्मू, 20 मई : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से चार लोग घायल हो गए और कई अन्य फंस गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को खूनी नाले पर सुरंग का आगे की तरफ का एक छोटा-सा हिस्सा ढह गया. पुलिस तथा सेना ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान चलाया.

अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को मलबे से निकाला गया है,चारों घायल हैं तथा कई अन्य अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सुरंग के आगे के हिस्से की तरफ खड़े बुलडोजर और ट्रक समेत कई वाहन और मशीनें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. यह भी पढ़ें : UP: आजम खान आज जेल से होंगे रिहा, स्वागत के लिए दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब समेत सपा के कई नेता सीतारपुर जेल पहुंचे

उन्होंने बताया कि रामबन के उपायुक्त मस्सरतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित शर्मा घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. सुरंग में फंसे लोग निरीक्षण का काम कर रही कंपनी के कर्मचारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल से घटनास्थल के लिए कई एम्बुलेंस भेजी गयी हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change