Parbhani Violence Case: परभणी हिंसा और बीड के सरपंच की हत्या मामले की न्यायिक जांच की जाएगी; CM देवेन्द्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि परभणी हिंसा और बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की जाएगी.

(Photo Credits FB)

नागपुर, 20 दिसंबर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि परभणी हिंसा और बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि बीड में अराजकता फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों को राजनीतिक जुड़ाव की परवाह किए बिना दंडित किया जाएगा. फडणवीस ने कहा कि महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले ही मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या के मामले की जांच कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन से छह महीने की समयसीमा के साथ एक न्यायिक जांच भी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बीड के पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की ओर से चूक हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के मामले में भी न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. परभणी में संविधान की प्रतिकृति के अपमान के मामले पर हिंसा होने के बाद सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : Mumbai: संजय राउत के घर की हुई रेकी, हेलमेट और मास्क पहनकर पहुंचे थे आरोपी; शिवसेना (UBT) सांसद ने दर्ज कराई शिकायत

दस दिसंबर की शाम को परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति पर लगा कांच तोड़े जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था. फडणवीस ने कहा, “परभणी हिंसा की न्यायिक जांच कराकर सभी संदेह दूर किए जाएंगे. आंबेडकर किसी जाति तक सीमित नहीं हैं. वह सभी के हैं.” मुख्यमंत्री ने देशमुख और सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की.

Share Now

\