जगन्नाथ मंदिर की अंतिम देवदासी पारसमणि देवी का निधन

ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर की अंतिम जीवित देवदासी पारसमणि देवी का शनिवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थीं. मंदिर के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Jagannath Temple ( Photo Credits: Wikimedia Commons)

पुरी (ओडिशा), 11 जुलाई : ओडिशा (Odisha) के पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर की अंतिम जीवित देवदासी पारसमणि देवी का शनिवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थीं. मंदिर के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पारसमणि लोगों के सहयोग से मंदिर नगरी के बलीसाही इलाके में किराए के एक मकान में रहती थीं क्योंकि 12वीं सदी के मंदिर में दशकों पहले देवदासी प्रथा समाप्त हो चुकी थी. ओडिशा सरकार ने 1955 में एक अधिनियम के माध्यम से पुरी शाही परिवार से मंदिर का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया था. इसके बाद मंदिर में देवदासी प्रणाली धीरे-धीरे समाप्त हो गई. यह भी पढ़ें : Central Vista Anti-India Campaign: दिल्ली में भी शुरू हुआ ‘सेंट्रल विस्टा विरोधी भारत’ अभियान

मंदिर में दो प्रकार की देवदासियां थीं-नर्तकी और गायिका. पारसमणि एक गायिका थीं, जो देवताओं के विश्राम के समय गीत गोविंद जैसे भक्ति गीत गाया करती थी.

Share Now

\