देश की खबरें | नैनीताल के जंगलों में बाघों का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत, तीन दिन के लिए स्कूल बंद

ऋषिकेश, 10 मई उत्तराखंड के नैनीताल वन प्रभाग के नौकुचिया ताल के पास बाघ का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जिसके चलते प्रशासन ने तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिये हैँ।

नैनीताल के प्रभागीय वन अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि भवाली रेंज के तहत चनेती ग्राम के जंगलों में दिखाई दे रहे बाघ के जोड़े ने अब तक कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन गांव में चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बाघ के जोड़े पर कैमरा ट्रैप के जरिये निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जोड़े कैमरा ट्रेप गांव के उस वन क्षेत्र में लगाए गये हैँ जहां बाघ की उपस्थिति बताई जा रही है ।

जोशी ने बताया कि गांव वालों को हिदायत दी गयी है कि वे किसी भी स्थिति में जंगल की ओर न जाएं । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के स्कूलों को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि नैनीताल वन प्रभाग से सटी हल्दवानी वन प्रभाग की छकाता रेंज को बाघों की नर्सरी माना जाता है तो ऐसे में यह भी संभव है कि बाघों का जोड़ा छकाता रेंज से चलकर नैनीताल की मरोरा रेंज होते हुए नौकुचिया ताल के जंगल में आया हो ।

हांलांकि, उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)