Maharashtra: पंढरपुर गलियारे को सभी हितधारकों से परामर्श के बाद विकसित किया जाएगा- CM एकनाथ शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे (Photo Credits : Twitter)

नागपुर (महाराष्ट्र), 28 दिसंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को विधान परिषद को बताया कि काशी विश्वनाथ गलियारे की तर्ज पर पंढरपुर के भगवान विठ्ठल मंदिर से लगे मौजूदा गलियारे को विकसित करने के लिए राज्य सरकार सभी हितधारकों से परामर्श करेगी.

इस योजना में मौजूदा सड़कों को चौड़ा करना, दुकानों को स्थानांतरित करना और सोलापुर जिले में स्थित मंदिर में आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या के लिए सुविधाओं का निर्माण करना शामिल है. मुख्यमंत्री शिंदे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद अमोल मितकरी के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Karnataka Border Dispute: बोम्मई का दावा- महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी

मितकरी ने कहा कि मंदिर गलियारा विकसित करते समय ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित किया जाना चाहिए. लाखों ‘वारकरी’ या भगवान विठ्ठल के भक्त साल में दो बार विशेष अवसरों पर पंढरपुर की यात्रा करते हैं.