![देश की खबरें | पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को देश की खबरें | पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
चंडीगढ़, 25 सितंबर पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 15 अक्टूबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर यह जानकारी दी।
पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी और चार अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि होगी।
जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है।
उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतपत्रों के माध्यम से मतदान होगा।
चौधरी ने बताया कि मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी।
सरपंच के 13,237 और पंच के 83,437 पदों के लिए मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, कुल 1,33,97,922 पंजीकृत मतदाताओं में 70,51,722 पुरुष और 63,46,008 महिलाएं हैं।
कुल 19,110 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
जितेंद्र अविनाश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)