देश की खबरें | पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम के बेटों समेत 18 को अन्नाद्रमुक से निकाला

चेन्नई, 14 जुलाई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को ओ पनीरसेल्वम के दो बेटों और उनके 16 अन्य समर्थकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

इसके बाद, पनीरसेल्वम के खेमे ने मांग की कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करे कि पलानीस्वामी के आधिकारिक आवास का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाए। पनीरसेल्वम के दोनों बेटों- थेनी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा सदस्य रवींद्रनाथ और जयप्रदीप- तथा पूर्व मंत्री वेल्लामंडी एन नटराजन को निष्कासित कर दिया गया। नटराजन तिरुचिरापल्ली के नेता हैं, जो पनीरसेल्वम खेमे के साथ हैं।

अन्नाद्रमुक की एक विज्ञप्ति में पलानीस्वामी ने कहा कि यह कदम अनुशासनात्मक कार्रवाई है और उन सभी 18 नेताओं ने पार्टी के हितों, सिद्धांतों के खिलाफ काम किया तथा संगठन को बदनाम किया। इस कदम के साथ पनीरसेल्वम का साथ देने वाले सभी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पुडुचेरी के पूर्व विधायक ओम शक्ति शेखर और पूर्व सांसद आर गोपालकृष्णन भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले, 11 जुलाई को अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक में पनीरसेल्वम और तंजावुर जिले के आर वैथिलिंगम सहित उनके तीन समर्थकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

पार्टी से निष्कासित किए जाने के ठीक बाद पूर्व विधायक कोवई सेल्वाराज ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष के रूप में पलानीस्वामी को चेन्नई में आवंटित आधिकारिक बंगले में राजनीतिक बैठकों की अनुमति नहीं दें। सेल्वाराज और मरुधु अलगुराज को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है। अलगुराज पार्टी के मुखपत्र ‘नमाधु अम्मा’ के संपादक हैं।

सेल्वाराज ने कहा कि बंगले का इस्तेमाल कानून के मुताबिक, केवल आवासीय उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए। पलानीस्वामी के 17 जुलाई को अपने आधिकारिक आवास पर अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर सेल्वाराज ने कहा कि उल्लंघन के मामले में कानून के अनुसार बेदखली की कार्रवाई की जानी चाहिए। पनीरसेल्वम के वफादार माने जाने वाले जे सी डी प्रभाकर ने कहा कि वक्त पलानीस्वामी को उचित सबक सिखाएगा। प्रभाकर को कुछ दिन पहले पार्टी से निकाल दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)