विदेश की खबरें | पाकिस्तान के शीर्ष सिख निकाय ने कारतारपुर गलियारे के शुरू होने की पहली वर्षगांठ मनायेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नौ नवंबर को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा खोले जाने की पहली वर्षगांठ मनायेगा । कमेटी के प्रमुख सतवंत सिंह ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

लाहौर, 29 अक्टूबर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नौ नवंबर को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा खोले जाने की पहली वर्षगांठ मनायेगा । कमेटी के प्रमुख सतवंत सिंह ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पाकिस्तान में हिंदू एवं सिख समुदायों के मंदिरों एवं संपत्ति का प्रबंधन करने वाले बोर्ड (ईटीपीबी) ने हालांकि पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस कदम से स्वयं को अलग कर लिया है ।

यह भी पढ़े | Fawad Chaudhry on Pulwama Attack: पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी बोले- इमरान खान के नेतृत्व में पुलवामा हमला एक बड़ी उपलब्धि.

बोर्ड ने कहा कि करतारपुर गलियारे को खोले जाने की पहली वर्षगांठ मनाने संबंधी कोई दिशानिर्देश उसे अब तक नहीं मिला है ।

गौरतलब है कि चार किलोमीटर लंबा करतारपुर गलियारा पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक और पाक स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को आपस में जोड़ता है ।

यह भी पढ़े | Sex Amid Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया के इन देशों में लोगों ने बनाई सेक्स से दूरी, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा.

सिंह ने पीटीआई को बताया, ''हमने सैद्धांतिक तौर पर करतारपुर गलियारे के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ मनाने का निर्णय किया है । और, इसके लिये हम दो या तीन मंत्रियों और सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों को आमंत्रित करेंगे ।''

इस गलियारे के माध्यम से ​भारतीय श्रद्धालु वीजा के बगैर करतारपुर साहिब तक की यात्रा कर सकते हैं । कोरोना वायरस महामारी के कारण यह 16 मार्च से बंद है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\