विदेश की खबरें | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहसील भवन में हुए दोहरे धमाकों में पुलिसकर्मी की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के एक अशांत कबायली जिले में बृहस्पतिवार को एक तहसील भवन परिसर में हुए दोहरे धमाकों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, 20 जुलाई उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के एक अशांत कबायली जिले में बृहस्पतिवार को एक तहसील भवन परिसर में हुए दोहरे धमाकों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बचाव अधिकारियों ने कहा कि ये विस्फोट तब हुए जब पुलिस पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे खैबर आदिवासी जिले में बारा तहसील भवन में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच कर रही थी।

पुलिस ने कहा कि हमलावर ने तहसील भवन के अंदर स्थित एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसके बाद पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

उन्होंने बताया कि घायलों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया गया है।

शुरुआती जांच में कहा गया है कि घायलों में पुलिस के कई अधिकारी भी शामिल हैं, और अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

देश भर में शरिया लागू करने के लिये संघर्ष करने वाले संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।

अगस्त 2021 में अफगान तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है और अंतरिम शासकों से सीमा पार हमलों के लिए जिम्मेदार टीटीपी सहित विभिन्न आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।

इससे पहले, बुधवार की रात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस चौकी पर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के हमले में दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\