देश की खबरें | पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में दो सेक्टरों में की गोलाबारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के पास अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 17 सितम्बर पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के पास अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर: 17 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब पौने सात बजे बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोटा और मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’

पाकिस्तानी सेना इस महीने 24 बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर चुकी है।

यह भी पढ़े | PF Withdrawal Process Using Mobile App: मोबाइल ऐप की मदद से 2 मिनट में निकालें अपने पीएफ खाते से पैसे, फॉलो करें ये आसन स्टेप्स.

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले दागे थे। इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए थे।

वहीं दो सितम्बर को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा किए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जेसीओ मारा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\