COVID-19 से लड़ने के लिए पाकिस्तान को मिलेगी डेढ़ अरब डॉलर की सहायता, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने समझौते पर किया हस्ताक्षर
पाकिस्तान ने कोविड-19 से उपजे संकट से निपटने और देश में सामाजिक क्षेत्र को मजबूत करने के वास्ते डेढ़ अरब डॉलर की सहायता पाने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. सहायता राशि अगले कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से प्रदान की जाएगी.
इस्लामाबाद, 20 जून: पाकिस्तान ने कोविड-19 (COVID-19) से उपजे संकट से निपटने और देश में सामाजिक क्षेत्र को मजबूत करने के वास्ते डेढ़ अरब डॉलर की सहायता पाने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank) के साथ हुए समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान इमरान खान भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- LoC पर भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए पाक के नागरिक
वक्तव्य में कहा गया कि सहायता राशि अगले कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से प्रदान की जाएगी. आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सचिव नूर अहमद ने पाकिस्तान की ओर से समझौतों पर हस्ताक्षर किए.